दिल्ली की एक अदालत ने भाजपा नेता सुरेश नखुआ पर यूट्यूबर ध्रुव राठी के खिलाफ दायरमानहानि के मामले में ₹5,000 का जुर्माना लगाया है. नखुआ के वकील एक और स्थगन कीमांग कर रहे थे. जिसके बाद न्यायाधीश ने बार-बार की गई देरी पर आपत्ति जताई. ध्रुवराठी बनाम एल्विश यादव विवाद से लेकर नखुआ के आरोपों, अदालती कार्यवाही, हलफनामे केमुद्दों और आगे क्या हुआ? जानिए वीडियो में.