अभिनेता धर्मेंद्र का 89 की उम्र में 24 नवंबर को निधन हो गया. उनका जाना फिल्म जगतके साथ-साथ देश के लिए भी एक क्षति है. विदेशी मीडिया ने भी धर्मेंद्र कोकिस्से-कहानियों के ज़रिए याद किया है. मीडिया ने उनके कई किस्से छापे और साथ हीउनकी कई हिट फिल्मों का भी ज़िक्र किया. किसने क्या लिखा है धर्मेंद्र पर? जानने केलिए देखिए वीडियो.