धर्मेंद्र ने अपने 60 साल के करियर में 300 से ज़्यादा फ़िल्मों में काम किया,लेकिन कभी भी सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार नहीं जीता. अपनी पहलीकमाई ₹51 से लेकर, गैराज में रहने, ड्रिलिंग का काम करने और एक ही साल में 7 हिटफ़िल्में देने तक, उनका सफ़र संघर्ष, सादगी और कड़ी मेहनत से भरा है. उन्होंने हरसाल नए सूट सिलवाए, इस उम्मीद में कि उन्हें कोई पुरस्कार मिलेगा, लेकिन हमेशा कहाकि दर्शकों का प्यार किसी भी ट्रॉफी से ज़्यादा मायने रखता है. ये वीडियो धर्मेंद्रकी प्रेरणादायक कहानी की एक झलक है.