उत्तरी रेल नेटवर्क पर ट्रेनें कुछ घंटों से लेकर 13-17 घंटों तक की देरी से चल रहीहैं. इस वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सर्दियों में होने वालीये बार-बार की रुकावटें भारत के रेल तंत्र की कमजोरी को दिखाती हैं. रेलवे के पासकवच एंटी-कोलिजन और GPS एनेबल्ड फॉग पास डिवाइस जैसी तकनीक हैं, फिर भी घने कोहरेमें ट्रेनों की देरी देखी जाती है. दी लल्लनटॉप के शो में बात 29 दिसंबर को दिल्लीमें छाए घने कोहरे पर भी करेंगे, जिससे कई इलाकों में विजिबिलिटी काफी कम हो गई थी.