दिल्ली के उत्तर-पश्चिमी इलाके में लक्ष्मीबाई कॉलेज के पास एक 20 साल की छात्रा परएसिड फेंका गया. पीड़िता कॉलेज में एक्स्ट्रा क्लास के लिए जा रही थी, तब उस परएसिड से हमला हुआ. पीड़िता दिल्ली के मुकुंदपुर इलाके की रहने वाली है और वो दिल्लीयूनिवर्सिटी में सेकंड ईयर की छात्रा है. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की पहचानकर ली है. क्या पता चला है जांच में? देखिए वीडियो.