21 मई को IndiGO की फ्लाइट दिल्ली से श्रीनगर जा रही थी. विमान को हवा में हादसे कासामना करना पड़ा. टर्बुलेंस की वजह से यात्री परेशान थे. लेकिन पायलट ने सेफलैंडिंग कराई. हादसे के वक्त विमान में मौजूद यात्री ने क्या बताया, ये जानने केलिए देखें वीडियो.