दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वॉलिटी एक बार फिर ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंच गई है.दिल्ली का AQI 311 दर्ज किया गया. विशेषज्ञों का कहना है कि इस बढ़ते प्रदूषण मेंपंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की घटनाओं का बड़ा योगदान है. पंजाब में 6 नवंबरको 351 पराली जलाने के मामले दर्ज किए गए, जिससे हवा में धुएं और प्रदूषक कणों कीमात्रा में तेजी से इजाफा हुआ. मौसम विभाग के अनुसार, हवाएं उत्तर-पश्चिम दिशा सेचलने के कारण पराली का धुआं दिल्ली-एनसीआर तक पहुंच रहा है. परिणामस्वरूप, परालीजलाने से होने वाले प्रदूषण का दिल्ली के कुल वायु प्रदूषण में योगदान 40 प्रतिशततक पहुंच गया है. पूरी खबर जानने के लिए देखें वीडियो.