दिल्ली नगर निगम (MCD) में 30 नवंबर को 12 वार्डों में उपचुनाव हुए थे. जिसके नतीजेआ गए हैं. इसमें BJP को 7 सीटें, आम आदमी पार्टी को 3 सीटें, कांग्रेस और ऑल इंडियाफार्वर्ड ब्लॉक (AIFB) को 1-1 सीट मिली है. उपचुनाव से पहले इन 12 सीटों में से 9सीटें भाजपा और 3 आम आदमी पार्टी के पास थीं. उपचुनाव में भी AAP ने अपनी पकड़ बनाएरखी. देखें वीडियो.