दिल्ली के लाल किला ब्लास्ट के मामले की जांच NIA कर रहा है. इसी बीच जांच टीम कोएक बड़ी सफलता मिली है. NIA को यह शक है कि जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आत्मघाती हमलावरडॉ. उमर उन नबी ने हमले के दौरान 'जूता बम' का इस्तेमाल किया था. फॉरेंसिक जांच में'जूता बम' के बारे में क्या पता चला? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.