लाल किले के पास दिल्ली ब्लास्ट के साजिशकर्ता उमर नबी का एक वीडियो सामने आया है.इस वीडियो में वो सीधे कैमरे से बात कर रहा है. वीडियो में वो “सुसाइड बॉम्बिंग” कीधारणा को व्यापक रूप से गलत बता रहा है. उसके अनुसार इसे "शहादत" के रूप मेंप्रस्तुत किया जाना चाहिए. वीडियो में उमर ने और क्या कहा? जानने के लिए देखिएवीडियो.