20 अगस्त की सुबह, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर कथित तौर पर राजेश खिमजीसकारिया नाम के एक व्यक्ति ने हमला किया. खबरों के मुताबिक, राजेश कुत्तों का शौकीनथा और आवारा कुत्तों के संबंध में हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से कथित तौरपर परेशान था. उसकी मां ने खुलासा किया कि राजेश को जानवरों से गहरा लगाव था, लेकिनवह मानसिक रूप से अस्थिर भी था. क्या बताया आरोपी की मां ने, जानने के लिए देखेंवीडियो