इंडिगो ने अपने X हैंडल से ट्रेवल एडवाइजरी जारी किया है. उसमें उन्होंने बताया किदिल्ली के साथ-साथ और कई एयरपोर्ट हैं जहां विजिबिलिटी बिलकुल जीरो है जिसकी वजह सेफ्लाइट्स टाली जा रही हैं. उन्होंने बताया कि लगतार धुंध बढ़ती ही जा रही है इसलिएएयर ट्रैफिक बढ़ रहा है. उन्होंने पोस्ट में और क्या लिखा है? विस्तार से वीडियो मेंजानिए.