Shahrukh Khan की फिल्म King अपने एक्सटेंडेड कैमियो रोल को लेकर चर्चा में हैं.पहले इस रोल के लिए Deepika Padukone का नाम सामने आया था, लेकिन बाद में KatrinaKaif, Kareena Kapoor, Preity Zinta और Sonam Bajwa जैसे नामों पर भी विचार हुए. अबअब Deepika Padukone का नाम लगभग तय माना जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, दीपिका नेइस रोल के लिए एक शर्त रखी थी. क्या थी वो शर्त? देखिए वीडियो.