अमेरिका से आए समन को अडानी तक क्यों नहीं पहुंचा रही भारत सरकार?
अडानी ग्रीन ने एक्सचेंजों को बताया कि वह इस कार्यवाही का हिस्सा नहीं है, उस पर रिश्वतखोरी या फॉरेन करप्ट प्रैक्टिसेज़ एक्ट के कोई आरोप नहीं हैं, और ज़ोर देकर कहा कि SEC का मामला पूरी तरह से सिविल और निराधार है.
शेख नावेद
25 जनवरी 2026 (Published: 03:16 PM IST)