मिस इंग्लैंड मिला मैगी ने हैदराबाद में चल रहा मिस वर्ल्ड 2025 पैजन छोड़ दिया है.उन्होंने इंग्लैंड के अखबार डिसन को दिए इंटरव्यू में मिस वर्ल्ड के ऑर्गेनाइज़र्सपर गंभीर आरोप लगाए. मैगी ने बताया कि उन पर मिस वर्ल्ड के फाइनेंस से मेलजोलबढ़ाने का दबाव बनाया गया था. मैगी ने कहा कि पेजेंट में उन्हें वैश्या जैसा महसूसकराया गया. क्या है पूरा मामला? देखिए वीडियो.