कांग्रेस की रैली के दौरान "मोदी की कब्र" जैसे विवादास्पद नारे लगने के बादराजनीतिक तूफान खड़ा हो गया है. संसद में भारी आक्रोश फैला हुआ है. मामला तेजी सेबढ़ा और दोनों सदनों में तीखी बहस, विरोध प्रदर्शन और स्थगन की नौबत आ गई. भाजपानेताओं ने कांग्रेस पर राजनीतिक मर्यादा की सारी सीमाएं पार करने का आरोप लगाया,जबकि विपक्ष ने अपना बचाव करते हुए कहा कि ये नारे जनता के गुस्से को दर्शाते हैं.इस हंगामे के बीच किसने क्या बयान दिया? जानने के लिए देखिए वीडियो.