कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने एक विवादित बयान दे दिया है. जिसमें उन्होंनेकहा कि 'खूबसूरत लड़कियां दिमाग भटकाती हैं.' साथ ही आगे आरोप लगाया कि कुछ धार्मिकग्रंथ SC, ST और OBC महिलाओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न को 'तीर्थ फल' (तीर्थ यात्रा कापुण्य) मानते हैं. इन टिप्पणियों की पूरे राजनीतिक जगत में कड़ी निंदा हुई है. अबबीजेपी ने भी इस पर टिप्पणी की है. ज्यादा जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.