असम में कांग्रेस की एक सभा के दौरान कांग्रेस लीडर बिधु भूषण दास ने ‘आमार सोनारबांग्ला’ गाया. इसी को लेकर सियासी बवाल खड़ा हो गया है. ये गाना बांग्लादेशा काराष्ट्रगान भी है. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भारतीय जनतापार्टी (BJP) ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. बीजेपी ने कांग्रेस पर ‘ग्रेटरबांग्लादेश’ वोट-बैंक एजेंडा बनाने का आरोप लगाया है. पूरा मामला समझने के लिएदेखिए वीडियो.