पंजाब कांग्रेस एक बार फिर अंदरूनी कलह के तूफान में फंस गई है. इस बार चिंगारीनवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर से निकली है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर‘500 करोड़ रुपये के सूटकेस’ का आरोप लगाया है. पंजाब में कांग्रेस के CM पद केउम्मीदवार की लड़ाई तेज होती जा रही है. राजधानी के इस एपिसोड में इस पर ही बातकरेंगे कि कैसे सिद्धू की महत्वाकांक्षाएं कांग्रेस आलाकमान से टकरा रही हैं. राजावडिंग, चरणजीत चन्नी, सुखजिंदर रंधावा और प्रताप बाजवा सभी ऊंचे पद पर क्यों नजरगड़ाए हुए हैं?