प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पार्टी से सार्वजनिक रूप से मतभेद होने के लगभग तीन सालबाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की. इस मुलाकात ने आगामीचुनावों से पहले राजनीतिक अटकलों को नया रूप दे दिया है. उनके इस मुलाक़ात के क्यामायने हैं? टाइमिंग का कोई भी खेल है क्या? जानिए वीडियो में.