ऑपरेशन सिंदूर के बाद बुधवार 7 मई की सुबह, भारतीय सेना की ओर से कर्नल सोफियाकुरैशी ने हमले की ब्रीफिंग की. सोफिया, भारतीय थल सेना के सिग्नल स्कोर की अधिकारीहैं. उनके पिता ताज मोहम्मद कुरैशी ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने बतायाकि सोफिया ने बचपन से तय किया था कि उसे सेना में जाना है. क्या बताया उन्होंने?देखिए वीडियो.