मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ मेंबड़ी बैठक बुलाई है. बैठक सीएम आवास पर बुलाई गई है. बैठक में डीजीपी प्रशांत कुमार,ADG लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश समेत कई बड़े अधिकारी पहुंचे. इससे पहले खुद पीएम मोदी 3बार सीएम योगी से फोन पर बात कर चुके हैं. गृहमंत्री अमित शाह ने भी फोन कर हालजाना है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि जो श्रद्धालु जिसघाट के पास है, वहीं स्नान करे, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें. स्नान केलिए कई स्नान घाट बनाए गए हैं. कहीं भी स्नान किया जा सकता है. प्रशासन के निर्देशनका अनुपालन करें. व्यवस्था बनाने में सहयोग करें. किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें.बैठक की तमाम बातों के जानने के लिए देखें वीडियो.