जुलाई 2024 में, मुंबई में अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के "शुभ आशीर्वाद" समारोहमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्योतिर्मठ शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंदके सामने सिर झुकाते, उनके चरण स्पर्श करते और भारत की सबसे प्रभावशाली हस्तियों केसामने रुद्राक्ष की माला ग्रहण करते हुए कैमरों में कैद किया गया था. महज 18 महीनेबाद, उसी स्वामी को प्रयागराज में उनके माघ मेला शिविर में देर रात नोटिस दिया गयाहै. क्या कहा गया है नोटिस में?