CJI BR Gavai पर जूता फेंकने वाला वकील राकेश किशोर अब फंस जाएगा. उसके खिलाफ एक्शनलिया जा चुका है, वकीलों के संगठन ने उसके खिलाफ FIR दर्ज करा ली है. राकेश किशोरने सुप्रीम कोर्ट के अंदर चीफ जस्टिस पर जूता फेंका था. राकेश किशोर पर कौन सी धारालगाई जाएगी? केस को लेकर और क्या अपडेट है? जानने के लिए देखिए वीडियो.