राष्ट्रपति के संदर्भ पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान, मुख्य न्यायाधीश बीआरगवई ने हाल ही में नेपाल में हुए विरोध प्रदर्शनों की ओर इशारा करते हुए कहा, "हमेंअपने संविधान पर गर्व होना चाहिए, नेपाल को ही देख लीजिए." न्यायमूर्ति विक्रम नाथने बांग्लादेश की राजनीतिक अशांति का भी ज़िक्र किया. यह मामला राष्ट्रपति द्रौपदीमुर्मू द्वारा अप्रैल में दिए गए उस फैसले पर सवाल उठाने से उपजा है जिसमेंराज्यपालों को पुनः पारित विधेयकों को 30 दिनों के भीतर मंज़ूरी देनी थी.सॉलिसिटर-जनरल तुषार मेहता ने तर्क दिया कि ज़्यादातर विधेयक जल्दी मंज़ूर हो जातेहैं, लेकिन पीठ ने आंकड़ों पर भरोसा करने से इनकार कर दिया. क्या कहा सीजेआई ने,जानने के लिए देेखें वीडियो.