राजधानी दिल्ली स्थित BJP मुख्यालय में BJP नेता और चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्टपार्टी के नेता साथ बैठे नजर आए. इसके बाद कांग्रेस ने भारत की जमीन पर चीन केदावों को लेकर BJP को घेर लिया. दी लल्लनटॉप के इस एपिसोड में शक्सगाम घाटी की पूराकहानी बताएंगे, जिस पर भारत-चीन में विवाद है. फिर बात ऑपरेशन सिंदूर के कैनन इवेंटकी भी करेंगे, जिसके टर्निंग प्वॉइंट के बारे में काफी कुछ पता लग चुका है.