छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रदर्शन कर रहे कई B.Ed शिक्षकों को पुलिस नेहिरासत में ले लिया है (B.Ed Teacher's Protest). रविवार, 19 जनवरी की रात को पुलिसने सड़क पर प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों को घसीटकर सड़क से हटाया. इस दौरान कई महिलाटीचर्स बेहोश भी हो गईं. उन्होंने पुलिस पर कपड़े फाड़ने और बैड टच करने का आरोपलगाया है. पुलिस का कहना है कि सड़क पर जाम लग गया था. जिसकी वजह से SDM के आदेश परउन्हें वहां से हटाया गया. ताकि रास्ता साफ हो सके.पिछले महीने छत्तीसगढ़ हाई कोर्टने सहायक शिक्षक पद के लिए केवल D.Ed डिग्री धारकों को ही उपयुक्त माना था. देखेंवीडियो.