ऐसी दुनिया में जहां लालच और धोखे की खबरें अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं,चेन्नई की यह दिल को छू लेने वाली घटना मानवता में फिर से विश्वास जगाती है.रविवार, 11 जनवरी 2026 को, एक सफाईकर्मी के ईमानदारी भरे एक साधारण कार्य ने आमजनता, पुलिस अधिकारियों और अधिकारियों के दिलों को छू लिया. क्या हुआ? जानने के लिएदेखिए वीडियो.