छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर एक बड़े माओवादी विरोधी अभियान में वरिष्ठनेता वेल्ला मोडियाम समेत 12 माओवादी मारे गए. मुठभेड़ में DRG के 3 जवान शहीद होगए और 2 घायल हो गए. एक खुफिया सूचना के बाद DRG, STF, CRPF और कोबरा का संयुक्तअभियान बस्तर के घने जंगलों में कई घंटों तक चला. एसएलआर और .303 राइफल सहित हथियारबरामद किए गए. पूरा मामला समझने के लिए देखिए वीडियो.