ऑपरेशन सिंदूर के बाद से LOC पर लगातार पाकिस्तानी सेना की ओर से सीजफायर काउल्लंघन किया जा रहा है. इस दौरान बॉर्डर पर तैनात, इंडियन आर्मी के फाइव फील्डरेजीमेंट के लंस नायक दिनेश कुमार शहीद हो गए. शहीद दिनेश ने अपने दोस्त प्रमोद सेआखिरी बार कॉल पर क्या बात की थी? शहीद के भाई मुकेश और पिता दया चंद शर्मा ने क्याबताया? देखिए वीडियो.