एक्टर और राजनेता थलपति विजय 12 जनवरी को CBI के सामने पेश हुए. वजह थी सितंबर 2025में करूर में TVK रैली में हुई भगदड़. इस घटना में 41 लोगों की जान चली गई और 60 सेज्यादा घायल हो गए थे. भगदड़ से जुड़े मामले पर इन्वेस्टिगेटर्स ने विजय से लगभग 6घंटे पूछताछ की. इसमें उनसे रैली में देरी से पहुंचने, भीड़ में साफ दिख रहीअफरा-तफरी के बावजूद भाषण जारी रखने और भीड़ मैनेजमेंट में कथित चूक से जुड़े सवालकिए गए. देखें वीडियो.