हिमाचल प्रदेश की अटल सुरंग का एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें युवाओंका एक ग्रुप तेज डीजे पर नाचता हुआ दिखाई दे रहा है, कुछ ने शर्ट भी उतार दी है औरअराजकता फैला रहे हैं. भारत की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण यह रणनीतिक सुरंग अबपर्यटकों के लापरवाह व्यवहार का सामना कर रही है. लोगों के आक्रोश के बाद, मनालीपुलिस ने वाहनों की पहचान कर ली है. क्या एक्शन लिया पुलिस ने, जानने के लिए देखेंपूरा वीडियो.