राजधानी के इस एपिसोड में हम वसुंधरा राजे सिंधिया के राजनीतिक भविष्य को लेकरबढ़ती अटकलों पर चर्चा करेंगे. क्या BJP का केंद्रीय नेतृत्व उन्हें राजस्थान सेबाहर भेजने की तैयारी कर रहा है. शायद राज्यपाल बनाकर? इसके अलावा आज शो में हमविपक्ष का नेता बनने के तुरंत बाद तेजस्वी यादव की अचानक हुई विदेश यात्रा पर भीबात करेंगे. जिसने बिहार की राजनीति में गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. राज्यपाल केअभिभाषण के दौरान वे अनुपस्थित क्यों थे? RJD के भविष्य की रणनीति के लिए इसका क्यामतलब है?