पूर्व केंद्रीय मंत्री राज कुमार सिंह (R.K. Singh) पर बीजेपी ने कड़ा एक्शन लियाहै. पार्टी ने उन्हें छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. बीजेपी का कहना है किआर.के. सिंह ने पार्टी के खिलाफ बयान दिए और ऐसा व्यवहार किया जो अनुशासन के खिलाफथा. इसी वजह से यह कार्रवाई की गई. पार्टी ने उनसे एक हफ्ते के भीतर जवाब भी मांगाहै. पूरा वीडियो देखिए.