पंजाबी गायक काका से बातचीत! काका ने धोखाधड़ी के आरोपों, प्यार और रिश्तों के बारेमें खुलकर बात की. पुलिस को दी शिकायत में काका ने बताया कि 2021 में आरोपियों नेउनके संगीत को यूट्यूब, स्पॉटिफाई, गाना और विन्क जैसे प्लेटफार्मों पर प्रचार औरवितरण करने का झूठा वादा किया. इस पर काका ने 3 साल का कॉन्ट्रैक्ट किया और अपनीडिजिटल संपत्तियों का एक्सेस दे दिया, लेकिन स्काई डिजिटल ने 6.30 करोड़ रुपये मेंसे सिर्फ 2.50 करोड़ रुपये का ही भुगतान किया. हमने पिंकी धालीवाल और गुरकिरनधालीवाल पर लगे आरोपों पर भी चर्चा की. ज़्यादा जानने के लिए इंटरव्यू देखें.