Bikaner Gym Accident: राजस्थान के बीकानेर में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एकनेशनल लेवल पावरलिफ्टर यष्टिका आचार्य की मौत हो गई. जिम ट्रेनिंग के दौरान यष्टिका270 किलोग्राम वजन उठाने की कोशिश कर रही थीं. तभी कुछ ऐसा हुआ कि 17 साल कीयष्टिका की जान चली गई. हादसे के बाद जब उन्हें अस्पताल लाया गया, तो डॉक्टरों नेउन्हें मृत घोषित कर दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. पूरामामला जानने के लिए ये वीडियो देखें.