बिहार में इस बार चुनाव में लालू यादव के दो बेटे दो अलग-अलग पार्टियों से चुनावलड़ रहे हैं. ये दोनों भले ही एक-दूसरे के सामने ना खड़े हों. लेकिन एक-दूसरे केचुनावी क्षेत्र में जाकर एक-दूसरे पर हमले करने से नहीं चूक रहे हैं. महुआ सीट परतेजस्वी याद दिला रहे हैं कि पार्टी ही सब कुछ है तो राघोपुर जाकर तेज प्रताप कहतेहैं कि आपका विधायक 5 साल गायब रहा.