बिहार से इस ग्राउंड रिपोर्ट में, हम बंधुआ मज़दूरी की उस कठोर सच्चाई को उजागरकरते हैं जो आज भी जारी है. पूरा परिवार मामूली मज़दूरी के बदले महीनों काम करतेहैं, गरीबी और शोषण के चक्र में फंसे हुए हैं. बिहार के मज़दूरों का जीवन, उनकासंघर्ष, उनकी खामोशी और उनका जीवन कैसा है, यह समझने के लिए यह विशेष रिपोर्टदेखें.