एकॉन के बेंगलुरु कॉन्सर्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. क्योंकि परफॉर्मेंस केदौरान आगे की लाइन में बैठे फैंस गायक की पैंट खींचते हुए दिखाई दे रहे हैं. फुटेज में एकॉन वीआईपी सेक्शन के पास अपना हिट गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं.जबकि कई दर्शक उनकी पैंट खींच रहे हैं. वायरल वीडियो के बारे में एकॉन ने क्यारिएक्शन दिया? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.