पांच लड़कियों के घरवालों ने शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में लगाए गए आरोपों केमुताबिक़, आरोपियों ने सोशल मीडिया के ज़रिए लड़कियों से संपर्क किया. इसके बादउन्हें फ़ोन गिफ्ट में दिए और उनका यौन शोषण किया. कुछ पीड़िताओं ने आरोपियों परउन्हें ब्लैकमेल करके, उनका धर्म परिवर्तन कराने का भी आरोप लगाया है. अब इनमें सेएक आरोपी के घरवालों ने लल्लनटॉप को क्या बताया है?