उत्तर प्रदेश के बांके बिहारी मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट की तीखी टिप्पणियों ने आस्था,धन और "देवता के शोषण" पर एक बड़ी बहस छेड़ दी है. वृंदावन स्थित इस मंदिर के दर्शनसमय और प्रबंधन पर सुनवाई के दौरान, मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत की अध्यक्षता वालीपीठ ने एक बात पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि मंदिर के आधिकारिक रूप से बंदहोने के बाद भी, भारी रकम चुकाने वालों के लिए कथित तौर पर पूरे दोपहर "विशेषपूजाएं" चलती रहती हैं, जिससे सेवा और पहुंच के व्यवसायीकरण पर सवाल उठते हैं.