उत्तर प्रदेश में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बड़ा बैंक लोन घोटाला सामने आया है.ठगों ने फर्जी पहचान और फर्जी कंपनियों की नकली सैलरी स्लिप बनाकर बैंकों से भारीरकम लोन के रूप में हासिल की. इस रैकेट में कई लोगों को अनजाने में फंसाया गया औरमास्टरमाइंड्स ने जाली कागज़ों के सहारे करोड़ों रुपये ले उड़े. लेकिन इस मामले काखुलासा कैसे हुआ? जानने के लिए पूरा वीडियो देखिए.