बांग्लादेश के इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल (आईसीटी) ने पूर्व प्रधानमंत्री शेखहसीना और पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल को मौत की सज़ा सुनाई है. ये सज़ापिछले साल हुए छात्र विरोध प्रदर्शनों पर हिंसक कार्रवाई का आदेश देने का दोषी पातेहुए सुनाई गई है. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय इस मृत्युदंड के प्रति विरोधक्यों कर रही है? पूरी कहानी समझने के लिए देखिए वीडियो.