भारत-बांग्लादेश के बीच राजनीतिक तनाव टेक्स्टाइल इकोनॉमी के साथ-साथ आपके वॉर्डरोबपर भी असर डाल सकता है. खर्चा-पानी के इस एपिसोड में हम जानेंगे कि बांग्लादेश मेंहालिया उथल-पुथल, जमात-ए-इस्लामी के उभार और एंटी-इंडिया मूड कैसे व्यापारिक जवाबीकार्रवाइयों में तब्दील हो गए हैं. इसके अलावा हम देखेंगे कि इन घटनाओं की वजह सेभारतीय बाजारों में बिकने वाले सस्ते 'मेड इन बांग्लादेश' कपड़ों पर कैसे खतरा पैदाहो गया है.