बांग्लादेश में कुछ ही दिनों के भीतर भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या करने की दोघटनाओं ने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. 18 दिसंबर को हिंदू कारखाने में काम करनेवाले दीपू चंद्र दास की कथित ईशनिंदा के आरोपों पर बेरहमी से हत्या कर दी गई, जोबाद में निराधार साबित हुए. कुछ दिनों बाद, 24 दिसंबर को, राजबारी जिले में एक अन्यहिंदू व्यक्ति, अमृत मंडल (उर्फ सम्राट), की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. लेकिन इसकेपीछे कारण क्या है? जानिए वीडियो में.