बांग्लादेश के फेनी जिले के डागोनभुइयां में 11 जनवरी, 2026 की रात को 28 वर्षीयहिंदू ऑटो रिक्शा चालक समीर दास की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. स्थानीयरिपोर्टों के अनुसार, हमलावरों ने उसे बार-बार पीटा और चाकू से वार किया, फिर उसकाबैटरी से चलने वाला ऑटो रिक्शा छीनकर मौके से फरार हो गए. जांच में क्या सामने आया?