दी लल्लनटॉप की टीम दुनिया के सबसे पुराने शहरों में से एक बनारस पहुंची. और पूरेएक दिन इस जादुई शहर की खूबसूरती को करीब से देखा! यह सिर्फ विरासत और संस्कृति यासुकून देने वाले घाटों के लिए ही नहीं बल्कि जीवंत स्ट्रीट आर्ट के लिए भी था.वाराणसी की स्ट्रीट आर्ट ने न सिर्फ इन पुरानी दीवारों में जान डाल दी है. बल्कि कईऐसे तत्व भी उकेरे हैं. जो वाकई बनारस का सार हैं. इसके बारे में और जानने के लिएवीडियो देखें.