बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर बी प्राक को कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से 10 करोड़रुपये की रंगदारी की धमकी मिली है. बताया जा रहा है कि यह धमकी फोन कॉल और पंजाबीसिंगर दिलनूर को भेजे गए एक वॉइस मैसेज के जरिए दी गई. जो बी प्राक के साथ मिलकरकाम करते हैं. कॉल करने वाला कौन है? पुलिस ने इस मामले पर क्या किया? जानने के लिएपूरा वीडियो देखें.