ऑस्ट्रेलिया के बोंडी बीच पर साजिद अकरम और नवीद अकरम ने गोलीबारी की थी. रिपोर्ट्सके मुताबिक, साजिद भारत के हैदराबाद का रहने वाला है. भारत में B.Com की पढ़ाई करनेके बाद वो 1998 में स्टूडेंट वीजा पर ऑस्ट्रेलिया गया था. बाद में एक यूरोपीय महिलासे शादी करके साजिद वहीं बस गया. 2001 में उसका बेटा नवीद हुआ. हमले से पहले दोनोंने मिंडानाओ के दावो (Davao, Mindanao) में 28 दिन बताए. देखें वीडियो.