असम ने एंटी-पॉलीगैमी बिल, 2025 पारित कर दिया है, जो देश के सबसे कठोरएंटी-पॉलीगैमी कानूनों में से एक है. इस विधेयक में पॉलीगैमी पर 7 साल तक की जेल औरबाद में शादी के दौरान जीवनसाथी के अस्तित्व को छिपाने पर 10 साल तक की जेल काप्रावधान है. इस वीडियो में समझेंगे कि आम लोगों के अस्तित्व पर ये कैसे असर डालताहै?